हाय रे वैलेंटाइन! प्रेमिका से झगड़े के बाद प्रेमी ने लगा दी बुलेट में आग
Inlive247 Desk: 14 फरवरी को प्रेमी जोड़ों ने वैलेंटाइन डे मनाया. कई लोगों एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाई. लेकिन इसी बीच ऐसी भी खबर सामने आयी कि एक प्रेमी जोड़े का आपस में लड़ाई हो गया. उन दोनों के बीच इतना विवाद बढ़ गया कि इसका खामियाजा बेचारे बुलेट बाइक को भुगतना पड़ा. दरअसल मामला राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र का है, जहां प्रेमी जोड़े के झगड़े ने खतरनाक रूप ले लिया, और गुस्से में आकर प्रेमिका से झगड़े के बाद प्रेमी ने अपनी ही बुलेट बाइक में आग लगा दी.
घटना की जानकारी लालपुर पुलिस को दी गई. जिसके बाद थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड कार्यालय को सूचना दी और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर आकर बुलेट की आग बुझाई, लेकिन तब तक बुलेट जलकर राख हो चुकी थी.
अमरावती कंपलेक्स के पास घटी आगजनी की घटना
आगजनी की यह घटना लालपुर के अमरावती कॉम्प्लेक्स के पास हुई. स्थानीय लोगों के मुताबिक वेलेंटाइन डे के मौके पर एक प्रेमी जोड़ा घूम रहा था. अचानक दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. इसके बाद युवक ने अपनी बुलेट में आग लगा दी और वहां से भाग गया. इस पूरे मामले की जानकारी जब लालपुर थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह को मिली तो वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गाड़ी नंबर के हिसाब से गाड़ी मालिक की तलाश शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि मालिक की पहचान होने के बाद उससे पूछताछ के बाद मामला साफ हो पाएगा कि बुलेट में आग कैसे लगी.