हाय रे जमाना! रील बनाने के चक्कर में बच्चे पर छोड़ दिया सांप, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
आजकल हर कोई रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर मशहूर हो जाता है. कई बार लोग इन रील्स की वजह से हदें पार कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है, जिसने लोगों को चौंका दिया है. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्चा जहरीले सांप के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है. अबतक वीडियो को लाखों लोगों ने देख देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है.
क्या है उस वीडियो में?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा कुर्सी पर बैठा है और उसके बगल में एक सांप आराम से बैठा हुआ है. पहले तो बच्चा उसे खिलौना समझकर उसके पास जाता है, लेकिन जब सांप हिलने लगता है तो बच्चा डर जाता है. जिसके बाद वह शांत रहते हुए सांप को कुर्सी से नीचे उतारने की कोशिश करता है. बच्चा जब सांप के पास खेल रहा था, तभी पास में मौजूद एक शख्स ने समय रहते सांप को पकड़ लिया और उसकी जान बचा ली. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
किसी ने सांप को पकड़ लिया
इस वीडियो में जब बच्चा सांप के पास खेल रहा था, तो पास में खड़े एक व्यक्ति ने समय रहते सांप को पकड़ लिया और उसकी जान बचा ली. इसके बावजूद सोशल मीडिया पर वीडियो की आलोचना बढ़ती जा रही है. वीडियो को लेकर बहस चल रही है कि क्या सांप वाकई जहरीला था या उसके नुकीले दांत निकाले गए थे. फिर भी सभी का मानना है कि इस तरह के खतरनाक वीडियो बनाना लोगों की सुरक्षा के लिए सही नहीं है. इसे @vivek_choudhary_snake_saver नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है.