झामुमो के केन्द्रीय प्रवक्ता बने हेमलाल मुर्मू, नोटिफिकेशन जारी…
Ranchi : झामुमो ने हेमलाल मुर्मू को पार्टी का केंद्रीय प्रवक्ता बनाया है. झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन के आदेशानुसार हेमलाल मुर्मू को केंद्रीय प्रवक्ता पद पर मनोनीत किया गया है. इस संबंध में पार्टी ने बुधवार 24 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर दी है.
पार्टी द्वारा जारी किए गए अधिसूचना पत्र में लिखा है, “माननीय अध्यक्ष, केन्द्रीय समिति श्री शिबू सोरेन जी के निदेशानुसार, श्री हेमलाल मुर्मू, केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य को पार्टी के केन्द्रीय प्रवक्ता के पद पर मनोनीत किया जाता है. यह नियुक्ति, पत्र निर्गत होने के समय से ही तत्काल प्रभाव से लागू होगी.
आशा है कि आप अपने संगठनात्मक कर्मठता का पूर्ण उपयोग करते हुए संगठन के मजबूती के लिए निर्लोभ भाव से कार्य करेंगे एवं प्राप्त दायित्व का निर्वहन करते हुए अनुशासन के परिधी में रहकर कार्यकर्ताओं के साथ सुमधुर सम्पर्क स्थापित करेंगे”.