अपने चाचा के अंतिम दर्शन में शामिल नहीं हो पाए हेमंत सोरेन, विशेष अदालत से नहीं मिली प्रोविजनल बेल
Ranchi : जमीन घोटाला से जुड़े मामले में रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे. क्योंकि 13 दिनों की अंतरिम जमानत संबंधी याचिका को ईडी की विशेष अदालत ने खारिज कर दिया है.
हेमंत सोरेन के चाचा राजाराम सोरेन का शनिवार सुबह निधन हो गया था. इस मामले में हेमंत सोरेन ने ईडी की विशेष कोर्ट से 13 दिनों का प्रोविजनल बेल देने का आग्रह किया था. इसमें कहा गया है कि उनके बड़े पिताजी का देहांत हो गया है, इसलिए अंतिम संस्कार एवं क्रिया कर्म में शामिल होने के लिए अनुमति दी जाए.
कोर्ट के आदेश के बाद अब हेमंत सोरेन अपने चाचा की अंत्येष्टि में शामिल नहीं हो पाएंगे. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के बड़े भाई राजा राम सोरेन उम्र के आखिरी पड़ाव में बीमारी से जूझ रहे थे. राजाराम सोरेन रांची में ही रहते थे.