Hemant 2.0 : झारखंड में अबुआ सरकार, हेमंत सोरेन ने चौथी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, ये दिग्गज रहें मौजूद
Ranchi: हेमंत सोरेन ने गुरुवार को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में अखिल भारतीय गठबंधन की एकता भी देखने को मिली. शपथ लेने से पहले सीएम हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन और मां रूपी सोरेन से आशीर्वाद लिया. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया, झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, रूपी सोरेन, तारिक अनवर, बीके हरि प्रसाद, सांसद पप्पू यादव, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत, झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिव कुमार, भाकपा (माले) के महासचिव दीनदयाल उपाध्याय, राजद के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण समेत कई अन्य नेता शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे.
झारखंड ने 24 साल में 14 सीएम देखे
हेमंत सोरेन ने गुरुवार को 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. झारखंड में पिछले 24 साल में 14 सीएम रहे हैं. 2009-2013 के बीच राज्य में तीन बार राष्ट्रपति शासन लगाया जा चुका है. इसके अलावा शिबू सोरेन महज 10 दिन के लिए मुख्यमंत्री बने थे. निर्दलीय मधु कोड़ा भी मुख्यमंत्री पद पर रहे.
2013 में पहली बार सीएम बने थे हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन पहली बार 13 जुलाई 2013 को सीएम बने थे. वे 28 दिसंबर 2014 तक इस पद पर रहे. वे 29 दिसंबर 2019 को दूसरी बार मुख्यमंत्री बने. वे 2 फरवरी 2024 तक इस पद पर रहे. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन मुख्यमंत्री बने. जो 2 फरवरी से 4 जुलाई 2024 तक सीएम पद पर रहे. चंपई सोरेन का कार्यकाल 153 दिनों का था. फिर तीसरी बार हेमंत सोरेन 4 जुलाई को मुख्यमंत्री बने. वे 27 नवंबर तक कार्यवाहक सीएम के तौर पर इस पद पर बने रहेंगे. 28 नवंबर को हेमंत सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.
कौन कितने समय तक मुख्यमंत्री रहा
बाबूलाल मरांडी- 15 नवंबर 2000 से 18 मार्च 2003
अर्जुन मुंडा- 18 मार्च 2003 से 2 मार्च 2005
शिबू सोरेन- 2 मार्च 2005 से 12 मार्च 2005
अर्जुन मुंडा- 12 मार्च 2005 से 18 सितंबर 2006
मधु कोड़ा- 18 सितंबर 2006 से 28 अगस्त 2008
शिबू सोरेन- 28 अगस्त 2008 से 18 जनवरी 2009
शिबू सोरेन- 30 दिसंबर 2009 से 31 मई 2010
अर्जुन मुंडा- 11 सितंबर 2010 से 18 जनवरी 2013
हेमंत सोरेन- 13 जुलाई 2013 से 23 दिसंबर 2014
रघुवर दास- 29 दिसंबर 2014 से 28 दिसंबर 2019
हेमंत सोरेन- 29 दिसंबर 2019 से 31 जनवरी 2024
चंपई सोरेन- 2 फरवरी 2024 से 3 जुलाई 2024
हेमंत सोरेन- 4 जुलाई 2004 से 27 नवंबर
हेमंत सोरेन 28 नवंबर 2024 से……