LATEST NEWSRANCHI

Helicopter Emergency Landing: रांची के धुर्वा में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Spread the love

Helicopter Emergency Landing: रांची में शुक्रवार देर रात एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. हेलीकॉप्टर रांची एयरपोर्ट से बेंगलुरु जा रहा था लेकिन भारी बारिश के कारण इसे ऐसी जगह पर उतारना पड़ा जो असुरक्षित था. हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. हेलीकॉप्टर को धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी एरिया में खाली जगह पर उतारा गया.

दरभंगा से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरा था हेलीकाप्टर ने

दरअसल बारिश और खराब मौसम के कारण पायलट को हेलीकॉप्टर उड़ाने में दिक्कत आ रही थी. हेलीकॉप्टर दरभंगा से बेंगलुरु जा रहा था. रांची में ईंधन भरने के बाद हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरा लेकिन बाद में खराब विसिबिलिटी के कारण यह आगे नहीं बढ़ सका. मिली जानकारी के अनुसार पायलट ओडिशा के झारसुगुड़ा तक पहुंच गया था, लेकिन भारी बारिश और कम रोशनी के कारण वह आगे नहीं बढ़ पा रहा था. इसलिए उसने हेलीकॉप्टर को रांची की ओर मोड़ दिया. बताया जा रहा है कि इमरजेंसी लैंडिंग नहीं होने पर बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. किन्तु पायलट की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *