JHARKHANDPOLITICSRANCHI

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, MP/MLA कोर्ट ने जारी किया समन, जानें क्या है पूरा मामला

Spread the love

Ranchi: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके खिलाफ दायर परिवाद पर कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है. एमपी/एमएलए की विशेष कोर्ट मंत्री इरफान अंसारी को समन जारी कर 3 मार्च को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.

आपको बता दें कि मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ बीजेपी प्रवक्ता राफिया नाज ने परिवाद मामला दर्ज कराया था. उन पर एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और जानबूझकर उनका अपमान करने का आरोप लगाया गया है. आपको बता दें कि राफिया नाज एक योग शिक्षिका हैं और योग सिखाती हैं. अगस्त 2020 में इरफान अंसारी ने एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में राफिया नाज के पहनावे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इससे आहत होकर राफिया ने परिवाद मामला दर्ज कराया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *