LATEST NEWS

हज का सफर 9 मई से शुरू, यात्रियों को दी गई ट्रेनिंग…

Spread the love

Ranchi : नौ मई से हज यात्रा शुरू होने जा रही है. इस संबंध में हज यात्रियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण राज्य के सभी जिलों में 30 अप्रैल तक चलेगा. झारखंड के सभी लोगों को हज के लिए कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और गया से उड़ान भरनी है.

संभवत: 22 मई तक हज यात्री उड़ान भरेंगे, हालांकि किस दिन किस जिले से कौन लोग रवाना होंगे, इसका शेड्यूल अभी घोषित नहीं हुआ है. जल्द ही शेड्यूल जारी होने की उम्मीद है. आपको बता दें कि इस साल झारखंड से 1700 लोग हज पर जायेंगे. हज कमेटी ने यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

हज प्रशिक्षक मुफ्ती अनवर कासमी, मुफ्ती सलमान कासमी, मौलाना मंजूर आदि ने हज यात्रियों को रवानगी से लेकर आगमन तक की पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण बहुत जरूरी है. इससे हज यात्रियों को काफी लाभ मिलता है. मौके पर मो खुर्शीद, मो नासिर, शाह उमर, डीआइजी नौशाद आलम, सरफराज अहमद सुड्डू, मो लतीफ आलम, इमाम अहमद, जाहिद इकबाल, अरशद जिया व अन्य मौजूद थे.रांची : हज यात्रा 9 मई से शुरू होने जा रही है. इस संबंध में हज यात्रियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण राज्य के सभी जिलों में 30 अप्रैल तक चलेगा. झारखंड के सभी लोगों को हज के लिए कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और गया से उड़ान भरनी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *