CRIMEJHARKHANDPALAMU

Palamu: जामुन तोड़ने के विवाद में दादा ने पीट – पीट कर की पोते की हत्या

Spread the love

Palamu: पलामू जिले के पांडू थाना क्षेत्र में जामुन तोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक दादा ने अपने पोते की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया है.

दरअसल, लोअर पांडू इलाके में अंकित कुमार नाम का बच्चा गोतिया में दादा राजेश्वर महतो के पेड़ से जामुन तोड़ रहा था. इस दौरान राजेश्वर महतो का पोता भी मौके पर मौजूद था. इसी बीच जामुन तोड़ने को लेकर अंकित और राजेश्वर महतो के पोते के बीच कहासुनी हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद राजेश्वर महतो मौके पर पहुंचा और अंकित कुमार की डंडे से जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल अंकित कुमार को इलाज के लिए बिश्रामपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बाद में उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने अंकित कुमार को मृत घोषित कर दिया.

पुराने जमीन विवाद का निकाला गुस्सा

अंकित के परिजनों के मुताबिक, जमीन समेत कई मामलों को लेकर राजेश्वर महतो से पहले से ही विवाद चल रहा था. जामुन तोड़ने के दौरान राजेश्वर महतो ने पुरानी दुश्मनी का गुस्सा अंकित पर निकाला और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद परिजन बदहवास हैं, वहीं आरोपी के परिजन फरार हो गए हैं.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छानबीन

घटना की जानकारी मिलने के बाद पांडू इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान समेत कई पुलिस अधिकारी इलाके में कैंप कर मामले की जानकारी ले रहे हैं. एएसपी सह बिश्रामपुर एसडीपीओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को पूरे मामले की जानकारी मिल गई है, जिसकी जांच की जा रही है. हत्या के आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *