INDIALATEST NEWSPOLITICS

असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली में आवास के नेमप्लेट पर पोती कालिख, पोस्टर लगा के लिखा-भारत माता की जय

Spread the love

New Delhi : असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित सांसद आवास पर गुरुवार की रात कुछ अज्ञात लोगों ने नेमप्लेट पर कालिख पोत दी. साथ ही उनके घर पर कुछ पोस्टर भी लगाए गए हैं, जिन पर ‘भारत माता की जय’ लिखा हुआ है. घटना आज रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि पुलिस को इस घटना के बारे में कोई पीसीआर कॉल या लिखित शिकायत नहीं मिली है.

संसद भवन में ओवैसी के बयान जय फिलिस्तीन के विरोध में पोस्टर लगाए गए. वहीं, घटना के बारे में बताते हुए पुलिस ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई पीसीआर या लिखित शिकायत नहीं मिली है, हालांकि घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

सांसद ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर शेयर किया है. उन्होंने दिल्ली पुलिस और गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा, ‘आज कुछ “अज्ञात बदमाशों” ने मेरे घर पर काली स्याही से हमला किया. अब तो मुझे याद ही नहीं कि दिल्ली में मेरे घर को कितनी बार निशाना बनाया गया. जब मैंने @DelhiPolice के अधिकारियों से पूछा कि उनकी नाक के नीचे यह सब कैसे हो रहा है, तो उन्होंने अपनी लाचारी जाहिर की. @AmitShah जी यह सब आपकी निगरानी में हो रहा है. @ombirlakota जी कृपया हमें बताएं कि सांसदों की सुरक्षा की गारंटी होगी या नहीं.

उन्होंने आगे लिखा, ‘मेरे घर को निशाना बनाने वाले निकम्मे गुंडों से मैं कहना चाहता हूं कि मैं इससे डरने वाला नहीं हूं. कायराना हरकतें करना बंद करो और मेरा सामना करने की हिम्मत जुटाओ. स्याही या पत्थर फेंककर भागना नहीं.’

इसे भी पढ़ें: राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद, कचहरी चौक पर CID डीएसपी से छीनी चेन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *