झारखंड सरकार ने शिक्षा सेवा के कई अधिकारियों का किया तबादला व पदस्थापन, यहां देखें पूरी लिस्ट
Ranchi: झारखंड सरकार ने शिक्षा सेवा के कई अधिकारियों का तबादला व पदस्थापन किया है. कुछ को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से 19 फरवरी को इसका आदेश जारी किया गया. आदेश के अनुसार, कुछ का तबादला अनुरोध के आधार पर किया गया है. ऐसे अधिकारियों को किसी तरह का टीए नहीं दिया जाएगा. यह आदेश तत्काल प्रभाव से जारी किया गया है.