BUSINESSLATEST NEWSVIRAL NEWS

Google ने पहले पूरी Python टीम निकाली, अब यहां से 200 कर्मचारी आउट, हड़कंप…

Spread the love

New Delhi : दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन और टेक दिग्गज Google में छंटनी का सिलसिला जारी है. हाल ही में पूरी Python टीम को नौकरी से निकालने के बाद अब एक बार फिर कंपनी की कोर टीम पर छंटनी की तलवार गिरी है. जिससे 200 कर्मचारी इसका शिकार हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, यह छंटनी Google Q1 Results से ठीक पहले की गई है.

तिमाही नतीजों से ठीक पहले ऐलान

Google ने अपनी पहली तिमाही की विस्फोटक आय की रिपोर्ट करने से ठीक पहले 25 अप्रैल को अपनी कोर टीम में बड़ी छंटनी की थी. सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसके तहत कंपनी ने कम से कम 200 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. इसके अलावा कहा गया है कि गूगल अपनी कुछ नियुक्तियों को भारत और मैक्सिको में स्थानांतरित करने पर विचार कर रहा है. पिछले दिनों फ़्लटर, डार्ट और पायथन टीमों से कर्मचारियों को निकाले जाने के बाद Google में ये नई छंटनी देखी गई है.

कर्मचारियों को ई-मेल के माध्यम से सूचना भेजी गई

रिपोर्ट के मुताबिक, लेऑफ की घोषणा Google डेवलपर इकोसिस्टम के उपाध्यक्ष असीम हुसैन ने की थी और पिछले हफ्ते उन्होंने कोर टीम में काम करने वाले अपने कर्मचारियों को इस संबंध में एक ईमेल भेजकर सूचित किया था. इसके अलावा उन्होंने एक टाउन हॉल में छंटनी और बदलाव के बारे में भी बात की. हुसैन ने कहा था कि यह इस साल उनकी टीम के लिए सबसे बड़ी योजनाबद्ध कटौती है.

Google की कोर टीम क्या करती है?

Google की वेबसाइट के अनुसार, ‘कोर’ टीम कंपनी के प्रमुख उत्पादों के पीछे तकनीकी आधार तैयार करती है. टीम Google में अंतर्निहित डिज़ाइन, डेवलपर प्लेटफ़ॉर्म, उत्पाद घटकों और बुनियादी ढांचे के लिए ज़िम्मेदार है. ताजा छंटनी को लेकर जारी इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हटाए गए पदों में से कम से कम 50 पद कैलिफोर्निया के सनीवेल स्थित कंपनी के दफ्तरों में काम करने वाले इंजीनियरिंग सेक्शन के हैं.

कॉस्ट कटिंग के नाम पर तेजी से छंटनी

इससे पहले गूगल में की गई छटनी सिर्फ एक या दो कर्मचारियों तक ही सीमित नहीं थी, बल्कि कंपनी ने पूरी टीम को ही बर्खास्त कर दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक, कॉस्ट कटिंग का हवाला देते हुए गूगल ने अपनी पूरी Python टीम को नौकरी से निकाल दिया है. गौरतलब है कि पायथन टीम इंजीनियरों का एक समूह है जो विभिन्न उत्पादों में उपयोग की जाने वाली प्रोग्रामिंग भाषा की मांगों को संभालती है और उसे स्थिर रखती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *