अच्छी खबर : झारखंड की 25 लाख लड़कियों को फ्री में कैंसररोधी टीका लगवाएगी हेमंत सरकार, जानें कब शुरू होगी योजना
Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार राज्य की लड़कियों और युवतियों को कैंसर से बचाने के लिए एक नई पहल शुरू करने जा रही है. इसके तहत 9 से 25 साल की लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर और अन्य प्रकार के कैंसर से बचाने के लिए मुफ्त में ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) का टीका लगाया जाएगा.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग इस योजना का प्रस्ताव तैयार कर रहा है, जिसे मंजूरी के लिए कैबिनेट में भेजा जाएगा. यह योजना राज्य में लड़कियों को कैंसर से बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. 9 से 14 वर्ष की आयु वर्ग में छह से 12 महीने के अंतराल पर दो एचपीवी टीके दिए जाते हैं, जबकि 15 से 25 वर्ष की आयु वर्ग में यह टीका तीन खुराक में लगाया जाता है. रिम्स के कैंसर विशेषज्ञ डॉ रोहित झा के अनुसार, 9-15 वर्ष की लड़कियों को पहली दो खुराक के बीच पांच महीने से कम का अंतर होने पर दूसरी खुराक की आवश्यकता होती है.
मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इस योजना के 4 फरवरी से शुरू होने की संभावना है. पहले चरण में यह योजना झारखंड के छह जिलों (धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, गोड्डा, देवघर और साहिबगंज) में शुरू की जाएगी, जबकि दूसरे चरण में इसे राज्य के अन्य जिलों में लागू किया जाएगा.
योजना का लक्ष्य 25 लाख लड़कियों और युवतियों को इस टीकाकरण अभियान से आच्छादित करना है. जानिए क्या है एचपीवी वैक्सीन डॉ. रोहित ने बताया कि एचपीवी वायरस यौन संपर्क से फैलता है और यह सर्वाइकल कैंसर समेत अन्य कैंसर का कारण बन सकता है. एचपीवी वैक्सीन एक कारगर उपाय है, जिससे इन कैंसरों को 90 फीसदी तक रोका जा सकता है. टीकाकरण के बाद किशोरियों में कैंसर संबंधी एचपीवी संक्रमण को 88 फीसदी और युवतियों में 80 फीसदी तक कम किया जा सकता है.