JHARKHANDRANCHI

झारखंड के 68 लाख से ज़्यादा परिवारों के लिए खुशखबरी, राशन कार्डधारियों को जल्द मिलेगी दाल और चीनी

Spread the love

Ranchi: झारखंड के 68 लाख से ज़्यादा परिवारों के लिए राहत की खबर है. राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री दाल वितरण योजना के तहत 2.04 लाख क्विंटल चना दाल की खरीद के लिए निविदा जारी कर दी है. यह दाल जुलाई से सितंबर 2025 तक 68,000 क्विंटल प्रति माह की दर से वितरित की जाएगी. इस योजना के तहत, प्रत्येक लाभार्थी को प्रति माह एक किलोग्राम चना दाल निःशुल्क मिलेगी. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इस योजना का बजट लगभग ₹300 करोड़ निर्धारित किया गया है.

विभाग के अनुसार, यह दाल राज्य भर में 25,000 से अधिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से लाभार्थियों तक पहुँचेगी. इस योजना के तहत, 60.06 लाख परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) से और 8.15 लाख परिवार झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (JSFSS) से लाभान्वित होंगे.

राशन कार्ड धारकों में सबसे ज़्यादा रांची ज़िले के लगभग 59.52 लाख परिवार लाभान्वित होंगे. इसके बाद धनबाद में 50 लाख, पूर्वी सिंहभूम में 47.85 लाख, गिरिडीह में 45.99 लाख, पलामू में 45.07 लाख और बोकारो में 38.06 लाख परिवार इस योजना से लाभान्वित होंगे. सबसे कम संख्या लोहरदगा ज़िले में है, जहाँ 11.01 लाख परिवार लाभान्वित होंगे. विभागीय मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी ने बताया कि केंद्र सरकार की उदासीनता के कारण दालों की आपूर्ति में देरी हो रही है. इसे देखते हुए झारखंड सरकार ने दाल खरीद के लिए निविदा जारी कर हर लाभार्थी तक चना दाल जल्द पहुँचाने के लिए कदम उठाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *