खरमास में सोने की कीमत में तेजी, चांदी 1 लाख के पार, जानें आज का रेट
Ranchi : फिलहाल शादियों का सीजन खत्म हो चुका है. खरमास चल रहा है. इसके बावजूद सोने-चांदी के भाव में उछाल देखा जा रहा है. अगर आप सोने-चांदी के आभूषण बनवाने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार यहां रेट जरूर चेक कर लें. आज झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 74,650 रुपये और 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 78,380 रुपये दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी 1,01,000 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिकेगी.
कितनी महंगी हुई चांदी
सर्राफा कारोबारियों और इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक सोने-चांदी के भाव में उछाल देखा जा रहा है. प्रति किलोग्राम चांदी के भाव में 1000 रुपये की तेजी है. आज चांदी 1,01,000 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही है. जबकि कल (शुक्रवार) शाम तक चांदी 1,00,000 रुपये के भाव पर बिकी थी.
सोने के भाव में इजाफा
एसोसिएशन के मुताबिक 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव में उछाल देखने को मिल रहा है. कल शाम 22 कैरेट सोना 74,400 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका था. आज यानी 11 जनवरी को इसकी कीमत 74,650 रुपये तय की गई है. यानी कीमत में 250 रुपये का इजाफा देखने को मिला है. वहीं शुक्रवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना 78,120 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खरीदा था. आज यानी शनिवार को इसकी कीमत 78,380 रुपये तय की गई है. यानी कीमत में 260 रुपये का इजाफा देखने को मिल रहा है.