Giridih : कल्पना मुर्मू सोरेन ने किया सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का निरीक्षण, स्टूडेंट्स से हुई रूबरू
Giridih : सोमवार को गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जाकर छात्रों से मुलाकात की. छात्रों से मुलाकात के बाद कल्पना सोरेन ने कहा कि सरकारी स्कूलों को उत्कृष्ट बनाने के लिए, उन्हें निजी स्कूलों से बेहतर बनाने के लिए, गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने के लिए संवेदनशीलता की जरूरत है, अपने राज्य और लोगों के प्रति प्रेम की जरूरत है. उनकी खुशी में अपनी खुशी देखने की नीयत होनी चाहिए. हेमंत जी ने संकल्प लिया और झारखंड के सरकारी स्कूलों में बड़ा बदलाव देखने को मिला. यह अभियान बहुत बड़ा है जिसे हम सबको मिलकर पूरा करना है. बेहतर शिक्षा से ही झारखंड आगे बढ़ सकता है और बेहतर शिक्षा से ही झारखंड आगे बढ़ेगा. इस दौरान गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू भी उनके साथ रहें.
सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में क्या है खास
कल्पना मुर्मू सोरेन द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वह कंप्यूटर लैब में सुविधाओं का निरीक्षण कर रही हैं. दूसरी तस्वीर में कल्पना क्लासरूम में शिक्षकों से सिलेबस और अन्य चीजों की जानकारी ले रही हैं. एक तस्वीर में कल्पना छात्रों को संबोधित कर उनसे बात कर रही हैं. वह उन्हें पढ़ाई से जुड़े टिप्स दे रही हैं. गौरतलब है कि सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आइडिया है, जिसका उद्देश्य गरीब तबके के प्रतिभाशाली बच्चों को निजी स्कूलों की तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है. इसमें स्मार्ट क्लासरूम, लैब और प्रशिक्षित शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. सभी जिलों में ऐसे स्कूल खोले गए हैं.