सांसद और ग्रामीणों के बीच झड़प में पूर्व डीएसपी व सांसद का सर फटा, कई घायल, जानिए क्या है पूरा मामला
Inlive247 Desk : स्कूल बस खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में सांसद और ग्रामीण आमने-सामने हो गए. जिसमें दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चले. इस झड़प में दोनों पक्ष की ओर से कई लोग घायल हो गए है. दरअसल मामला कैमूर के नाथूपुर गांव की है, जमीन के मामले को लेकर कांग्रेस सांसद मनोज राम के भाई और ग्रामीणों के बीच बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि बीच-बचाव करने खुद सांसद मनोज राम पहुंचे. लेकिन मामला और भड़क गया. इस झड़प में सांसद मनोज राम, उनके सुरक्षा गार्ड गौतम कुमार और निजी सचिव उपेंद्र कुमार भी घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष से झारखंड के रिटायर्ड डीएसपी अखिलेश्वर चौबे और एक अन्य ग्रामीण घायल हो गए. दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे से हुई मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ है.
जानिए कैसे शुरू हुआ विवाद
विवाद उस समय शुरू हो गया जब सांसद के भाई के स्कूल के सामने खड़ी बसों को हटाने को कहा गया. चिलबिली पैक्स के निर्वाचित अध्यक्ष सुनील कुमार चतुर्वेदी का विजय जुलूस स्कूल के सामने से गुजर रहा था. ग्रामीणों ने जुलूस को रास्ता देने के लिए बसों को हटाने को कहा तो इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठी-डंडे चल गए. मारपीट में रिटायर्ड डीएसपी और सांसद का सर फट गया.
इधर सांसद पर हमले की सूचना मिलते ही एसपी हरिमोहन शुक्ला भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.