BUSINESSINDIAWORLD

Foreign Exchange Market: 18 सितंबर को विदेशी मुद्रा बाजार रहेगा बंद, डॉलर के बदले नहीं मिलेगा रुपया

Spread the love

Foreign Exchange Market: अमेरिकी करेंसी डॉलर के बदले रुपए पाने वालों के लिए एक अहम खबर है और वो ये कि बुधवार यानी 18 सितंबर 2024 को डॉलर के बदले रुपए और रुपए के बदले डॉलर नहीं मिलेंगे. इसकी वजह ये है कि बुधवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार बंद रहेगा. इसलिए सरकारी प्रतिभूतियों, विदेशी मुद्रा और मुद्रा बाजारों में किसी भी तरह का लेन-देन नहीं होगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोशल मीडिया के जरिए ये अहम जानकारी दी है.

महाराष्ट्र सरकार ने 16 सितंबर की छुट्टी में किया बदलाव

आरबीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना ट्विटर) पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि 18 सितंबर 2024 को सरकारी प्रतिभूतियों, विदेशी मुद्रा और मुद्रा बाजारों में कोई लेनदेन और निपटान नहीं होगा. केंद्रीय बैंक की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि महाराष्ट्र सरकार ने 18 सितंबर 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा पहले से घोषित 16 सितंबर 2024 को सार्वजनिक अवकाश रद्द कर दिया गया है. इसलिए 18 सितंबर 2024 को विदेशी मुद्रा, मुद्रा बाजारों और रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव और सरकारी प्रतिभूतियों में कोई लेनदेन नहीं होगा.

16 सितंबर को विदेशी मुद्रा बाजार खुला रहेगा

RBI ने आगे कहा है कि विदेशी मुद्रा बाजार, मुद्रा बाजार, सरकारी प्रतिभूति बाजार, और रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव बाजार अब 16 सितंबर, 2024 को खुले रहेंगे. सरकारी प्रतिभूतियों, विदेशी मुद्रा बाजार, मुद्रा बाजार और रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव बाजार में द्वितीयक बाजार लेनदेन का निपटान जो 17 सितंबर, 2024 को होने वाला है, उसी दिन यानी 17 सितंबर, 2024 को होगा.

सरकारी प्रतिभूतियों की नीलामी 17 सितंबर को होगी

आरबीआई ने कहा कि शुक्रवार, 13 सितंबर, 2024 को भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों की नीलामी पहले की घोषणा के अनुसार 17 सितंबर, 2024 को होगी. 17 सितंबर, 2024 को निर्धारित राज्य सरकार की प्रतिभूतियों की नीलामी (Auction of State Government Securities) का निपटान अब 18 सितंबर, 2024 (बुधवार) के बजाय 19 सितंबर, 2024 (गुरुवार) को होगा. 13 सितंबर, 2024 (शुक्रवार) को प्राप्त की गई और 17 सितंबर, 2024 (मंगलवार) को प्राप्त की जाने वाली तरलता समायोजन सुविधा (एलएएफ) के तहत स्थायी जमा सुविधा (एसडीएफ) और सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) अब 16 सितंबर, 2024 (सोमवार) को वापस ले ली जाएगी. इसके अलावा, एलएएफ के तहत एसडीएफ और एमएसएफ विंडो मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार सभी दिनों पर हमेशा की तरह उपलब्ध रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *