Flipkart अब 10-15 मिनट में डिलीवर करेगा स्मार्टफोन और ग्रॉसरी, शुरू की Quick Commerce Market
Flipkart New Service: टेक्नोलॉजी में हर दिन नए अपडेट होते रहते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग भी इन्हीं अपडेट का एक हिस्सा है. लोग घर बैठे ही ग्रॉसरी से लेकर छोटे-मोटे सामान तक ऑनलाइन ऑर्डर कर लेते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग से पैसे के साथ-साथ समय की भी बचत होती है. कई ऑनलाइन सर्विस ऐसी हैं जो मिनटों में घर तक सामान पहुंचाती हैं. हालांकि, अभी तक इस सबसे तेज डिलीवरी ऑनलाइन सर्विस में सिर्फ ब्लिंकिट, इंस्टामार्ट और जेप्टो ही थे, लेकिन अब फ्लिपकार्ट भी इस रेस में शामिल हो गया है. जी हां, वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने भी क्विक कॉमर्स मार्केट में अपने पैर जमाना शुरू कर दिया है. इसी को लेकर फ्लिपकार्ट ने अपनी नई ऑनलाइन सर्विस फ्लिपकार्ट मिनट्स भी शुरू की है.
100 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर पर मिलेगी फ्री डिलीवरी
फ्लिपकार्ट ने फ्लिपकार्ट मिनट्स सर्विस को लेकर दावा किया है कि अब सिर्फ ग्रॉसरी ही नहीं बल्कि स्मार्टफोन और कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी 10 से 15 मिनट के अंदर ग्राहकों तक पहुंचाए जाएंगे. फिलहाल यह सर्विस बेंगलुरु के कुछ इलाकों में ही शुरू की गई है. धीरे-धीरे इस सर्विस का विस्तार पूरे भारत में किया जाएगा. वहीं, शुरुआत में फ्लिपकार्ट 100 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर पर ग्राहकों को फ्री डिलीवरी दे रहा है. मार्केट में फ्लिपकार्ट मिनट्स के लॉन्च होने के बाद फ्लिपकार्ट, जोमैटो की ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस ब्लिंकिट, स्टेपस्टोन के जेप्टो और सॉफ्टबैंक के स्विगी इंस्टामार्ट को सीधी टक्कर दे रहा है.
तेजी से बढ़ रहा क्विक कॉमर्स मार्केट
यह तो सभी जानते हैं कि इस डिजिटल दुनिया में अब हर कोई तकनीक के जरिए अपने काम को आसान बनाना चाहता है. ऐसे में लोगों को घर बैठे 10 से 20 मिनट में सामान की डिलीवरी काफी पसंद आ रही है. साथ ही, ब्लिंकिट, जेप्टो और स्विगी इंस्टामार्ट द्वारा की जा रही सबसे तेज डिलीवरी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है. लोग अब घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद कर रहे हैं. क्योंकि, इससे उन्हें डिस्काउंट और ऑफर के साथ घर बैठे सामान मिल रहा है.