अगले सप्ताह सचिवालयों में पांच दिन की छुट्टी, सरकारी कर्मियों में खुशी की लहर
Ranchi: सितंबर का पहला सप्ताह छुट्टियों से भरा है. सचिवालयों में लगातार पांच दिन और राज्य सरकार के क्षेत्रीय कार्यालयों में चार दिन छुट्टी रहेगी. इसको लेकर उनके बीच अभी से खुशी का माहौल है. राज्य सरकार की ओर से जारी अवकाश अधिसूचना के अनुसार, 3 और 4 सितंबर को झारखंड का प्रमुख त्योहार करमा पूजा है. 3 सितंबर को बुधवार और 4 सितंबर को गुरुवार है. 5 सितंबर, शुक्रवार को मिलाद-उन-नबी (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) की छुट्टी है. इसके बाद सचिवालयों में शनिवार और रविवार को छुट्टी है. जबकि क्षेत्रीय कार्यालयों में रविवार को छुट्टी होती है. एनआई एक्ट के तहत 3 और 5 सितंबर को छुट्टी है. इसलिए, दोनों दिन राज्य में स्थित बैंकों और केंद्रीय कार्यालयों में छुट्टी रहेगी. राज्य सरकार के कर्मचारी इसका पूरा आनंद उठाने के मूड में हैं.