बैखौफ अपराधी: लातेहार में कोयला व्यवसायी के घर पर गोलीबारी, पुलिस जाँच में जुटी
Latehar: बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित कोयला व्यवसायी व भाजपा नेता मुकेश कुमार के घर पर शुक्रवार को अंधाधुंध गोलीबारी की घटना घटी. बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने कोयला व्यवसायी के घर पर छह राउंड फायरिंग की. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी विनोद रवानी के निर्देश पर थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. गोलीबारी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दो अपराधी कोयला व्यवसायी मुकेश कुमार के घर के पास पहुंचे और दरवाजे के पास फायरिंग शुरू कर दी. सीसीटीवी में दिख रहा है कि अपराधियों द्वारा कई राउंड गोलियां चलाई गई हैं. हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.