चुनावी दंगल : झारखंड के चार लोकसभा सीटों पर आज से शुरु होगा नामांकन…
Ranchi : झारखंड में लोकसभा के 14 सीटों में से 4 सीटों पर आज से चुनावी दंगल शुरु हो जाएगा. बता दें कि सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू लोकसभा सीट के लिए गुरुवार (18 अप्रैल) को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. जिसके बाद आज से ही नामांकन शुरु हो जाएगा. पहले चरण की चारों सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल है. जबकि 29 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.
इसे भी पढ़े- JMM नेता अंतु तिर्की के घर ED की रेड…
खूंटी से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के नामांकन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे. कांग्रेस के कालीचरण मुंडा के नामांकन में इंडिया अलायंस के कई नेता भी शामिल होंगे. सिंहभूम से गीता कोड़ा के नामांकन में बाबूलाल मरांडी समेत कई बीजेपी नेता शामिल होंगे, जबकि जोबा मांझी के नामांकन में सीएम चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन के शामिल होने की संभावना है. नामांकन के लिए एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेता भी लोहरदगा और पलामू पहुंचेंगे.
जानें कहां किनमे मुकाबला
खूंटी के प्रमुख उम्मीदवार: अर्जुन मुंडा-बीजेपी, कालीचरण मुंडा-कांग्रेस
लोहरदगा प्रमुख उम्मीदवार: समीर ओरांव-बीजेपी, सुखदेव भगत-कांग्रेस
पलामू के प्रमुख उम्मीदवार: वीडी राम-बीजेपी, ममता भुइयां-आरजेडी
सिंहभूम के प्रमुख उम्मीदवार: गीता कोड़ा-बीजेपी, जोबा मांझी-जेएमएम