JHARKHANDPOLITICSRANCHI

पहले चरण के लिए सोमवार को समाप्त हो जाएगा चुनाव प्रचार, 225 बूथों पर हेलीड्रॉपिंग किये जाएंगे चुनाव कर्मी : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

Spread the love

Ranchi : रविवार को निर्वाचन भवन में प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि प्रथम चरण के लिए चुनाव प्रचार सोमवार की शाम को समाप्त हो जाएगा. जहां मतदान शाम पांच बजे तक होना है, वहां चुनाव प्रचार शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगा और जहां मतदान का समय शाम चार बजे तक है, वहां चुनाव प्रचार उससे 48 घंटे पहले सोमवार को शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा.
उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार समाप्त होने के साथ ही वहां चुनाव कार्य के लिए गए राजनीतिक लोगों (जो वहां के मतदाता नहीं हैं) को वहां से हटना होगा. प्रचार अवधि समाप्त होने के बाद अगर ऐसे लोग पकड़े गए तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. सोमवार को पांच जिलों पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और गढ़वा में हेलीड्रॉपिंग के जरिए 225 बूथों पर चुनाव कर्मियों को भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि मतदान के दिन प्रत्याशी मतदान केंद्रों पर अपना कैंप लगाते हैं, जिसके लिए सक्षम पदाधिकारी से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है. कैंप मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि से बाहर होना चाहिए. धार्मिक स्थल या अतिक्रमित स्थानों पर कैंप नहीं लगाया जा सकेगा. उस कैंप में प्रत्याशी से संबंधित झंडा, बैनर, सिंबल, फोटो आदि लगाने पर भी रोक रहेगी. प्रत्याशी कैंप में सिर्फ एक टेबल और दो कुर्सी रख सकेंगे, वहां खाने-पीने पर भी रोक रहेगी. मतदान के बाद कैंप में लौटने पर भी रोक है. उन्होंने सभी प्रत्याशियों से अपील की कि वे चुनाव आयोग के नियमों का पालन सुनिश्चित करें.

वोटर स्लिप साथ लाने की अपील की

उन्होंने मतदाताओं से मतदान के लिए वोटर स्लिप साथ लाने की अपील की. जिन लोगों को वोटर स्लिप नहीं मिली है, वे मतदान केंद्र पर बीएओ या स्वयंसेवक से संपर्क कर टोकन ले लें, ताकि उन्हें मतदान में सुविधा हो सके. मतदाता पहचान पत्र नहीं होने की स्थिति में 12 प्रकार के वैध अन्य पहचान दस्तावेजों से मतदाता की पहचान करने के बाद ही वे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के अब तक 53 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें सबसे अधिक 28 मामले गढ़वा जिले में हुए हैं. राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 176.15 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *