ED Raid : कांके में विवादित जमीन का सत्यापन करने गई ईडी की बड़ी कार्रवाई, कांके सीओ और सीआई का मोबाइल जब्त
Ranchi: जमीन धोखाधड़ी मामले की जांच कर रही ईडी ने बुधवार को कांके प्रखंड कार्यालय में छापेमारी की. इस दौरान भू-माफियाओं के साथ-साथ शीर्ष स्तर के अधिकारियों से जुड़े आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए. ईडी ने एक रजिस्टर भी बरामद किया है, जिसमें जमीन दलाल कमलेश सिंह और उसके सहयोगियों द्वारा जमीन हड़पने के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा का विवरण दर्ज है. ईडी के अधिकारियों ने कांके सीओ और सीआई का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. इससे पहले ईडी की टीम जमीन कारोबारी कमलेश से जुड़े मामले में कांके क्षेत्र के चामा गांव पहुंची थी. यहां ईडी की टीम ने ग्रामीणों से पूछताछ की. इसके बाद ईडी की टीम कांके रिसॉर्ट और कांके प्रखंड पहुंची और छापेमारी की.
जमीन कारोबारी के ठिकाने से ईडी को मिले थे अहम सुराग
फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने वाले सिंडिकेट से जुड़े शेखर कुशवाहा ने कमलेश कुमार द्वारा बिरसा कृषि विश्वविद्यालय कांके क्षेत्र में कई जगहों पर फर्जी जमीन दस्तावेज के सहारे जमीन हड़पने की जानकारी दी थी. मामला प्रकाश में आने के बाद ईडी ने कमलेश कुमार को रांची अंचल कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन ईडी के समन पर पेश नहीं होकर कमलेश फरार हो गया था. 21 जून को ईडी ने कमलेश के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान उसके ठिकानों से एक करोड़ नकद और 100 कारतूस बरामद किए गए थे. ईडी ने पूरे मामले में झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद रांची के कांके थाने में आर्म्स एक्ट के तहत कमलेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. ईडी ने इस मामले में कमलेश कुमार को फिर से समन भेजा है. ईडी ने समन भेजकर 12 जुलाई को पेश होने को कहा है. इससे पहले 28 जून को ईडी ने कमलेश को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था.