JHARKHANDRANCHI

Durga Puja 2024: तृतीया से खुल जायेंगे राजधानी रांची के कई पंडालों के पट, जानें कब खुलेगा कौन सा पंडाल

Spread the love

Durga Puja 2024: गुरुवार यानी आज (3 अक्टूबर) से नवरात्र शुरू हो गया है. राजधानी रांची में दुर्गा पूजा के लिए पंडाल तैयार हो गए हैं. यहां बता दें कि रांची में पहली बार तृतीया से पंडालों के पट खुलने लगेंगे. अब तक पंचमी से पंडाल खुल जाते थे. तृतीया को पुराना विधानसभा मैदान में श्री राम लला पूजा समिति का पंडाल और बांग्ला स्कूल में ओसीसी क्लब का पंडाल खुलेगा. विधानसभा मैदान में अयोध्या के श्री राम मंदिर का मॉडल बनाया गया है. इस पर 98 लाख रुपए की लागत आई है.

कब खुलेंगे पंडाल

ओसीसी क्लब, बांग्ला स्कूल : तृतीया

श्री राम लला पूजा समिति, पुरानी विधानसभा मैदान: तृतीया

नवयुवक संघ, बकरी बाजार : चतुर्थी

रांची स्टेशन : चतुर्थी

राजस्थान मित्र मंडल, बड़ा तालाब : पंचमी

स्वर्ण जयंती क्लब, बरियातू हाउसिंग : पंचमी

चंद्रशेखर आजाद क्लब, मेनरोड : पंचमी

आरआर स्पोर्टिंग क्लब, रातू रोड़: पंचमी

गीतांजलि क्लब, मोरहाबादी : पंचमी

नेता जी नगर दुर्गा पूजा समिति, कांटाटोली : पंचमी

बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति : पंचमी

कोकर पूजा कमेटी : षष्ठी

श्री दुर्गा पूजा समिति, अरगोड़ा : षष्ठी

नवयुवक दुर्गा पूजा, लोअर चुटिया : षष्ठी

सत्य अमर लोक, हरमू : षष्ठी

ज्योति संगम श्री दुर्गा पूजा समिति : षष्ठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *