BUSINESSINDIA

Demat Accounts : देश में डीमैट खातों की संख्या पहुंची 17.1 करोड़, अगस्त में खुले 40 लाख नए खाते

Spread the love

Demat Accounts : भारतीय शेयर बाजार में तेजी से बढ़ रही निवेश रुझान के कारण डीमैट खातों (Demat Accounts ) की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त 2024 में देश में डीमैट खातों की संख्या 171.1 मिलियन (17.1 करोड़) के आंकड़े को पार कर गई. इस महीने 4.2 मिलियन (42 लाख) नए डीमैट धारक जुड़े हैं, जिससे 2024 की शुरुआत से हर महीने औसतन 40 लाख खाते बढ़ने की दर बरकरार है. 2024 के पहले 8 महीनों में 32 मिलियन (3.2 करोड़) नए डीमैट खाते जोड़े गए.

31 अगस्त तक 50 से अधिक कंपनियों ने IPO से जुटाए 53,419 करोड़ रुपये

बड़ी संख्या में डीमैट खाते खुलने की वजह इस कैलेंडर वर्ष में नए आईपीओ का आना भी है. 2024 की शुरुआत से लेकर 31 अगस्त तक 50 से अधिक कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 53,419 करोड़ रुपये जुटाए हैं. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा किए गए एक अध्ययन में कहा गया है कि बड़ी संख्या में निवेशक सिर्फ आईपीओ में भाग लेने के लिए डीमैट खाते खोल रहे हैं. अध्ययन में कहा गया है कि अप्रैल 2021 से दिसंबर 2023 तक आईपीओ आवेदनों के लिए इस्तेमाल किए गए करीब आधे डीमैट खाते महामारी के बाद खोले गए हैं.

शेयर बाजार ने 2024 में निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न

शेयर बाजार (Stock Market) ने 2024 में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. इस साल की शुरुआत से निफ्टी ने करीब 15 फीसदी और पिछले एक साल में 27 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, सेंसेक्स ने इस साल की शुरुआत से 13 फीसदी और पिछले एक साल में 24 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है. भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में तेजी की वजह अर्थव्यवस्था (Economy) का मजबूत होना है. बात की जाए वित्त वर्ष 2023-24 (Financial Year 2023-24) की तो भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट (GDP Growth Rate) 8.2 फीसदी रहने का अनुमान है, वहीं वित्त वर्ष 2024-25 में 7.2 फीसदी रहने का अनुमान है.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *