दिल्ली भगदड़ हादसा : स्पेशल ट्रेन की अनाउंसमेंट सुन दौड़ पड़े लोग, 10 मिनट में खत्म हो गई कई जिंदगियां, पढ़िए 18 दुखद मौतों की पूरी कहानी
New Delhi : दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जैसे हीं प्रयागराज जानें वाली स्पेशल ट्रेन की अनाउंसमेंट हुई, वैसे ही भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर 14 से 16 की ओर भागने लगी. और मात्र 10 मिनट में ही कई लोगों की जान चली गई. दरअसल, दो ट्रेनों के लेट होने की वजह से प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. इसी बीच एक स्पेशल ट्रेन की घोषणा हुई. इसकी घोषणा होते ही लोग उसमें चढ़ने के लिए दौड़ पड़े. कई लोग गिर गए और लोग उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ते रहे. रेलवे डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि दो ट्रेनें लेट थीं. इस वजह से प्लेटफॉर्म पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. ऐसे में छोटी सी जगह पर लोगों का भारी जमावड़ा हो गया और 10-15 मिनट में ही स्थिति बेकाबू हो गई. उन्होंने कहा कि किसी ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने का सवाल ही नहीं उठता.
दरअसल, जब भीड़ जमा हो गई थी, तभी स्पेशल ट्रेन की घोषणा हुई. लोगों को लगा कि उन्हें उस ट्रेन में चढ़ जाना चाहिए. जब लोग उस ट्रेन को पकड़ने के लिए फुटओवर ब्रिज पर चढ़ रहे थे, तो कुछ लोग उससे नीचे भी उतर रहे थे. इस दौरान अफरातफरी की वजह से ऐसी स्थिति पैदा हुई. उन्होंने बताया कि दो ट्रेनों का लेट होना इस हादसे की मुख्य वजह है. कहा कि एक महीने से हर दिन भीड़ आ रही है. जीआरपी और आरपीएफ मिलकर भीड़ को संभाल रहे हैं. लेकिन आज के समय में ट्रेनों की टाइमिंग में गड़बड़ी की वजह से यह सब हुआ.
आपको बता दें कि शनिवार रात करीब 10 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए इस हादसे में कई लोग बेहोश हो गए और घायल हो गए. यात्रियों को आरपीएफ और दिल्ली पुलिस ने नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया है. एलएनजेपी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए इस हादसे में 3 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हैं.