JHARKHANDLATEST NEWSPOLITICS

झामुमो के बागी विधायक लोबिन हेम्ब्रम के खिलाफ दलबदल का मामला दर्ज, नोटिस जारी

Spread the love

Ranchi : झामुमो के बागी विधायक लोबिन हेम्ब्रम के खिलाफ संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत स्पीकर जजमेंट में दलबदल का मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में झामुमो को नोटिस भी जारी किया गया है. शिबू सोरेन ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम के खिलाफ दलबदल का मामला दर्ज किया है. दोनों को अपना पक्ष रखने के लिए 5 जुलाई तक का समय दिया गया है. दोनों पक्षों को इस तिथि के भीतर अपना जवाब दाखिल करना होगा. इसके बाद स्पीकर जजमेंट में मामले की सुनवाई होगी.

राजमहल लोकसभा सीट से बागी होकर लड़ा था चुनाव

लोबिन हेम्ब्रम ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बागी होकर अपनी ही पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. झामुमो ने उनसे बार-बार नाम वापस लेने का आग्रह किया, लेकिन वे नहीं माने. जिसके बाद पार्टी सुप्रीमो ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वे अपने संसदीय क्षेत्र में तीसरे स्थान पर रहे थे.

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING : ACB की बड़ी कार्रवाई , 35 हजार घूस लेते रातू थाना के सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *