पतंजलि IAS एकेडमी के डायरेक्टर पर जानलेवा हमला, लालपुर थाने में शिकायत दर्ज
Ranchi : पतंजलि आईएएस एकेडमी के डायरेक्टर संजय तिवारी पर जानलेवा हमला हुआ है. संजय तिवारी ने लालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अपने संस्थान में पढ़ाने वाले शिक्षक नवनीत निरंजन पर हमला करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शिकायत में कहा गया है कि यह घटना 26 जून की रात 10 बजे की है. संस्थान के डायरेक्टर ने कहा कि नवनीत रंजन ने नशे की हालत में उनके साथ मारपीट की. जान से मारने की धमकी भी दी. उन्होंने कहा कि वे किसी तरह उनसे बचकर लालपुर थाने गए और आवेदन देकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.