रांची में 18-23 नवंबर तक होगी CRPF की भर्ती प्रकिया, इन बातों का रखना होगा ध्यान
Ranchi : नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में काम करने का शानदार मौका है. सीआरपीएफ ने कांस्टेबल के पदों पर वैकेंसी निकाली है. भर्ती प्रक्रिया 18 से 23 नवंबर तक रांची धुर्वा के सैंबो स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र में होगी. ग्रुप केंद्र के डीआईजी पी. कुजूर ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में भर्ती के लिए पैसे की जरूरत नहीं है. अगर कोई नियुक्ति के नाम पर पैसे ले रहा है तो इसकी जानकारी नजदीकी थाने या ग्रुप के पदाधिकारियों को दी जा सकती है. ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.