झारखंड में चार दिन बंद रहेगी कूरियर सर्विस, ये है वजह
Ranchi: झारखंड कूरियर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक बैठक आज 9 अक्टूबर को संगठन के अध्यक्ष प्रेम मित्तल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से दुर्गा पूजा के अवसर पर छुट्टी को लेकर चर्चा की गई. साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक अष्टमी, नवमी, दशमी के दौरान कूरियर कंपनियां पूरी तरह से बंद रहेंगी. अध्यक्ष प्रेम मित्तल ने कहा कि अगले दिन रविवार है. ऐसे में कल से चार दिनों तक कूरियर सेवाएं बंद रहेंगी. उन्होंने झारखंड और रांची के सभी लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी हैं. बैठक में सचिव प्रदीप राजगढ़िया, बसंत मुरारका, सुरेश शर्मा, दीपक कुमार पंकज, गंगेश ठाकुर, राजीव सिंह, अमरिंदर सिंह पप्पू समेत अन्य मौजूद थे.