झारखंड में चार दिनों तक बंद रहेगी कूरियर सर्विस, बैंक भी बंद
Ranchi: होली के कारण झारखंड में अगले चार दिनों तक कूरियर के जरिए अपनों को उपहार भेजने में परेशानी होगी. क्योंकि रविवार तक कूरियर सेवा प्रभावित रहेगी. इसके साथ ही बैंक संबंधी काम भी नहीं हो सकेंगे. क्योंकि 13 मार्च से 16 मार्च तक बैंक भी बंद रहेगा. यह जानकारी झारखंड कूरियर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम मित्तल ने दी.
बुधवार को झारखंड कूरियर एसोसिएशन की बैठक प्रेम मित्तल की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में कूरियर सेवा बंद रखने का निर्णय लिया गया. अध्यक्ष प्रेम मित्तल ने बताया कि 13 मार्च को होलिका दहन के दिन कूरियर कार्यालय समय से पहले बंद रहेगा. 14 और 15 को होली की छुट्टी रहेगी और रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण कार्यालय बंद रहेगा. इस तरह कूरियर कार्यालय में चार दिनों तक छुट्टी रहेगी.
चार दिन बैंक भी रहेंगे बंद
बैंक एसोसिएशन ने होली संबंधी छुट्टियों को लेकर 15 मार्च को पीएम और वित्त मंत्रालय को आवेदन भेजा था. इसके बाद होली की छुट्टियों की नए सिरे से घोषणा की गई. कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से एनआई एक्ट के तहत अधिसूचना जारी की गई है. पहले होली की छुट्टियां 13 और 14 मार्च को थीं, लेकिन अब 13, 14 और 15 मार्च को होली के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. 16 मार्च को रविवार का साप्ताहिक अवकाश है. जिसके कारण झारखंड के सभी बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे.