LATEST NEWSPOLITICS

हजारीबाग लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जेपी पटेल ने किया नामांकन

Spread the love

Hazaribagh : हजारीबाग लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जेपी पटेल ने नामांकन कर दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कई नेता मौजूद रहे. नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो चुनाव में जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि हजारीबाग की जनता के पास चुनाव को लेकर बहुत से मुद्दे हैं. देश में रोजगार नहीं है, महंगाई चरम पर है और किसान आत्महत्या कर रहे हैं. इन सब समस्या का समाधान करेंगे.

जेपी पटेल और मनीष जायसवाल के बीच मुकाबला

मनीष जयसवाल के पिता ब्रजकिशोर जयसवाल कई बार हज़ारीबाग़ नगर पालिका अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्होंने दो बार कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर हज़ारीबाग़ सदर विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था, लेकिन कभी जीत नहीं सके. वहीं, जयप्रकाश भाई पटेल के पिता टेकलाल महतो मांडू से पांच बार विधायक और एक बार गिरिडीह से सांसद रहे थे. खास बात ये है कि ये दोनों पहले भी एक बार चुनावी मैदान में आमने-सामने हो चुके हैं. साल 2011 में विधायक टेकलाल महतो के निधन के कारण मांडू विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. तब दिवंगत टेकलाल महतो के बेटे जयप्रकाश भाई पटेल झामुमो के उम्मीदवार थे, जबकि मनीष जयसवाल झारखंड विकास मोर्चा से थे. इस चुनाव में जय प्रकाश भाई पटेल जीते थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *