रांची से कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय आज करेंगी नॉमिनेशन, सीएम समेत कई नेता रहेंगे मौजूद
Ranchi : रांची से कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय आज पर्चा दाखिल करेंगी. नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. बता दें कि नामांकन से पूर्व यशस्विनी सहाय शहर के चौक-चौराहों से गुजरते हुए वह डीसी कार्यालय पहुंचेंगी. नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद मैदान मोरहाबादी में बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनसभा को संबोधित करेंगी.
संजय सेठ ने नामांकन दाखिल किया
गौरतलब है कि रांची सीट से बीजेपी के संजय सेठ का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार यशस्विनी सहाय से होगा. संजय सेठ ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 और 4 मई को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे थे, जहां उन्होंने एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. 3 मई की शाम उन्होंने रांची में रोड शो भी किया.