CAREERJHARKHANDLATEST NEWS

PGT शिक्षक नियुक्ति मामले में CMO का बड़ा एक्शन, 3 जुलाई को होना वाला नियुक्ति पत्र कार्यक्रम स्थगित

Spread the love

Ranchi: 1500 पीजीटी शिक्षकों को अब तीन जुलाई को नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा. धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में होने वाला कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटना था. नियुक्ति में अनियमितता की शिकायत के बाद सीएमओ ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को कार्यक्रम रोकने का आदेश दिया था. इसके बाद विभाग ने कार्यक्रम स्थगित कर दिया.

आरोप है कि एक ही सेंटर से करीब 80 फीसदी लोग पास हुए थे

3120 प्लस टू शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया 2022 में शुरू की गई थी, जिसमें पहले चरण में करीब 1000 शिक्षकों को इसी साल मार्च में नियुक्ति पत्र दिया गया था. दूसरे चरण में 1500 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना था. इस परीक्षा में व्यापक भ्रष्टाचार की शिकायतें अभ्यर्थियों द्वारा की जा रही थीं. अभ्यर्थी पिछले 17 दिनों से राजभवन के समक्ष धरना पर बैठे थे. सोमवार को नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की सीबीआई जांच की मांग की. अभ्यर्थियों का आरोप है कि एक ही सेंटर से करीब 80 फीसदी लोग पास हुए हैं. बाउरी ने मांग की थी कि जांच पूरी होने तक नियुक्ति पत्र वितरित न किए जाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *