CM नीतीश कुमार की बिगड़ी तबियत, मेदांता हॉस्पिटल के ऑर्थो डिपार्टमेंट में चल रहा इलाज
Patna : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अचानक तबियत बिगड़ गई है. बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानी महसूस हो रही थी. मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश के हाथ में दर्द हो रहा था, जिसके चलते वे हाथ दर्द का इलाज कराने मेदांता पटना पहुंचे. बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश जब सुबह उठे तो उन्हें हाथ में दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचे. मेदांता अस्पताल के ऑर्थो विभाग में उनका इलाज चल रहा है. सीएम नीतीश की तबीयत फिलहाल ठीक है. ऑर्थो विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं.