BIHARPOLITICS

आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का बढ़ा मानदेय, सीएम ने दी जानकारी

Spread the love

inlive247 desk: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नीतीश सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को बड़ी घोषणा की. उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय में बड़ी बढ़ोतरी की है. नीतीश सरकार ने सेविकाओं के मानदेय में 2000 रूपये और सहायिकाओं के मानदेय में 500 रूपये की बढ़ोतरी की है. अब सेविकाओं को 7,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये और सहायिकाओं का मानदेय 4,000 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये किया जाएगा. मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी.

सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

सीएम ने सोशल मीडिया पर कहा कि नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य में सुधार के लिए बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है. समेकित बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से छह प्रकार की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं. इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. मानदेय बढ़ाने का उद्देश्य सीएम ने कहा कि इन कार्यकर्ताओं के योगदान को देखते हुए इनके मानदेय में वृद्धि का निर्णय लिया गया है. इससे इनका उत्साह बढ़ेगा और समेकित बाल विकास सेवाएं बेहतर होंगी. इस कदम से बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण और जीवन स्तर में सुधार लाने में मदद मिलेगी. कैबिनेट में प्रस्ताव को मंज़ूरी मिलेगी मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभाग ने मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में मंज़ूरी मिलने की उम्मीद है. इस फैसले से बिहार की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *