दिसंबर से मंईयां सम्मान योजना के तहत हर हाल में दिए जाएंगे 2500 रुपए की सम्मान राशि: सीएम हेमंत
Ranchi : झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन ने कैबिनेट की बैठक की. इसमें 8 फैसलों पर मुहर लगी. हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार (28 नवंबर) को हुई कैबिनेट की बैठक में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को दिसंबर 2024 से 2500 रुपये प्रतिमाह भुगतान सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया.
हेमंत के पहली कैबिनेट में विधानसभा के विशेष सत्र के आयोजन
कैबिनेट ने विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए प्रो. स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. साथ ही छठी विधानसभा का पहला सत्र 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक बुलाने का भी निर्णय लिया गया.
1 जनवरी से पहले जेपीएससी, जेएसएससी परीक्षा कैलेंडर जारी होगा
पुलिस भर्ती के लिए भविष्य की परीक्षा प्रक्रिया की समीक्षा करने का भी निर्णय लिया गया. यह निर्णय लिया गया कि जेपीएससी, जेएसएससी और अन्य प्राधिकार सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए 01 जनवरी 2025 से पहले परीक्षा कैलेंडर प्रकाशित करेंगे.
झारखंड से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल असम जाएगा
असम के चाय बागानों में काम करने वाले झारखंड मूल के आदिवासी समूहों की स्थिति और भविष्य में उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं का अध्ययन करने के लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल और अधिकारियों की एक टीम असम जाएगी और जमीनी स्तर पर अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी