धनबाद में अवैध खनन पर CISF की बड़ी कार्रवाई, बिना नंबर की JCB मशीन जब्त
धनबाद: बाघमारा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ सीआईएसएफ (CISF) ने बीती रात ज़बरदस्त छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान शोनार्डीह ओपी क्षेत्र के बीसीसीएल (BCCL) एरिया-3, ब्लॉक-4 स्थित ओरिएंटल आउटसोर्सिंग पैच से एक बिना नंबर प्लेट की JCB मशीन जब्त की गई.
सीआईएसएफ अधिकारियों के मुताबिक, यह मशीन अवैध खनन के लिए रास्ता बनाने में इस्तेमाल की जा रही थी. टीम के पहुंचते ही मौके पर मौजूद लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
सीआईएसएफ की सख्ती से खनन माफिया में हड़कंप
अधिकारियों ने बताया कि अवैध खनन रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अक्सर देखा गया है कि खनन माफिया पहले रास्ता तैयार करते हैं, फिर चोरी-छिपे कोयला निकालकर बाहर ले जाते हैं.
जब्त की गई JCB मशीन को सीआईएसएफ ने शोनार्डीह ओपी पुलिस को सौंप दिया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
स्थानीय लोगों का दावा: धड़ल्ले से जारी है कोयला चोरी
स्थानीय लोगों का कहना है कि धनबाद के कई हिस्सों में अवैध खनन का धंधा लगातार फल-फूल रहा है. सीआईएसएफ की इस ताज़ा कार्रवाई के बाद अवैध खनन करने वाले गिरोहों में हड़कंप मच गया है.
फिलहाल पुलिस और सीआईएसएफ उन अज्ञात लोगों की पहचान में जुट गई है जो इस गैरकानूनी गतिविधि से जुड़े हुए हैं.
