धनबाद में ड्यूटी में तैनात सीआईएसएफ जवान को लगी गोली, हालत गंभीर
Dhanbad : बड़ी खबर धनबाद से सामने आ रही है, जहां ड्यूटी में तैनात सीआईएसएफ जवान को गोली लग गई है. घटना में सिपाही बुरी तरह घायल हो गया है. आनन-फानन में इलाज के लिए जोड़ाफाटक रोड स्थित पाटलिपुत्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दुर्गापुर रेफर कर दिया गया. घटना का बाद धनसार थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा परियोजना के जे पैच में अफरा-तफरी मच गई.
घायल सिपाही का नाम के एस राव है और वह तेलंगाना का रहने वाला बताया जा रहा है. हालांकि, सिपाही को गोली कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है. आशंका जताई जा रही है कि सिपाही ने आत्महत्या करने के प्रयास में खुद को गोली मारी है.
घटना के बाद सीआईएसएफ के कई आला अधिकारी अस्पताल पहुंच गए हैं. अधिकारियों ने डॉक्टर से सिपाही का हालचाल जाना. आला अधिकारियों ने बताया कि गोली लगने से एक सिपाही के घायल होने की सूचना है. हालांकि, इसकी जांच की जा रही है कि सिपाही ने खुद को गोली मारी है या कोई और वजह है. बताया जा रहा है कि सिपाही कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था, इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद सिपाही ने परेशान होकर खुदकुशी करने की कोशिश में खुद को गोली मार ली. हालांकि असली वजह मामले की जांच के बाद ही सामने आएगी.