JHARKHANDSIMDEGA

सिमडेगा के चर्च में बड़ी डकैती! पुरोहितों को बांधकर पीटा, लाखों रुपए लूटकर फरार- Church Robbery

Spread the love

Church Robbery – जिले से एक सनसनीखेज डकैती की वारदात सामने आई है. मंगलवार देर रात तुमदेगी पल्ली स्थित एक चर्च को 12 नकाबपोश बदमाशों ने निशाना बनाया. बदमाशों ने न सिर्फ चर्च से लाखों रुपए लूट लिए, बल्कि पल्ली पुरोहित और सहायक पल्ली पुरोहित को बांधकर बेरहमी से पीटा, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

धनबाद में अवैध खनन पर CISF की बड़ी कार्रवाई, बिना नंबर की JCB मशीन जब्त

कैसे हुई वारदात?

मंगलवार की रात करीब दर्जनभर नकाबपोश हथियारबंद बदमाश चर्च में घुसे. पिस्तौल दिखाकर उन्होंने सबसे पहले पल्ली पुरोहित और सहायक पुरोहित को बांधा और फिर दोनों की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद वे चर्च में रखे लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए.

सेवानिवृत्ति के अगले दिन ही बड़ी जिम्मेदारी! अलका तिवारी बनीं झारखंड की नई राज्य निर्वाचन आयुक्त

पुलिस और जनप्रतिनिधि मौके पर

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र के विधायक भूषण और जिला पंचायत सदस्य जोसिमा खाखा भी सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया. उन्होंने एसपी से मुलाकात कर जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और डकैतों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है.

Whats app

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *