मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अस्तचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, झारखंडवासियों की सुख, समृद्धि की कामना की
Ranchi : लोक आस्था, पवित्रता और सूर्य उपासना के महापर्व छठ के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के हटनिया तालाब छठ घाट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया और झारखंडवासियों की सुख, समृद्धि, खुशहाली और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य दिया और जयप्रकाश नगर, पहाड़ी टोला निवासी श्री विष्णु उरांव (ट्रक चालक) की पत्नी पिंकी देवी, अलकापुरी, रातू रोड निवासी संजय चौधरी (ऑटो चालक) की पत्नी श्रीमती उर्मिला देवी, मेट्रोगली, बिड़ला मैदान निवासी सुरेश लोहरा (रिक्शा चालक) की पत्नी पूनम देवी और कचहरी चौक में पान की दुकान चलाने वाले विनोद वर्मा जैसे छठ व्रतियों के परिजनों के साथ आशीर्वाद लिया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की अलौकिक परंपरा के निर्वहन की संस्कृति सदियों से चली आ रही है. छठ महापर्व प्रकृति, कृतज्ञता, सामाजिक एवं पारिवारिक एकता का प्रतीक है. इस अवसर पर मैं सभी प्रदेशवासियों को छठ महापर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. मैं छठी मैया एवं भगवान सूर्य देव से प्रार्थना करता हूं कि वे झारखंड के सभी लोगों के कल्याण के साथ-साथ सुख, समृद्धि, सुख, शांति एवं निरोगी काया प्रदान करें.