JSSC-CGL परीक्षा में हुई धांधली के लिए मुख्यमंत्री हेमंत जिम्मेदार, छात्रों की गिरफ्तारी का तुगलकी फरमान वापस ले राज्य सरकार- बाबूलाल मरांडी
Ranchi: JSSC-CGL को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सरकार लोकतांत्रिक विरोध की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने एसएससी-सीजीएल परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए इस साजिश के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जिम्मेदार ठहराया. मरांडी ने कहा कि पहले झूठे आश्वासन देकर मामले को दबाने की कोशिश की गई और अब गिरफ्तारी का आदेश देकर आंदोलनकारी छात्रों की आवाज को कुचलने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने सरकार से इस आदेश को तुरंत वापस लेने और परीक्षा की सीबीआई से जांच कराने की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि झारखंड का युवा अन्याय और दमनकारी नीतियों का कड़ा जवाब देना जानता है