सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर ट्रेंड कर रहा है #cancel_jssc_cgl, 3 लाख से अधिक लोगों ने किया ट्वीट
JSSC CGL परीक्षा को रद्द कराने को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ (एक्स) पर #cancel_jssc_cgl टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. अभ्यर्थी अलग अलग माध्यम से परीक्षा को रद्द कराने की मांग कर रहे हैं. राज्य के अलग अलग हिस्सों में पुतला फूंक कर परीक्षा रद्द कराने की मांग कर रहे हैं.
JSSC CGL परीक्षा विवादों में घिरती नजर आ रही है. परीक्षा रद्द कराने के लिए ट्विटर पर मुहिम छिड़ी हुई है. खबर लिखे जाने तक #cancel_jssc_cgl 3 लाख 60 हजार से अधिक लोग ट्वीट कर चुके हैं.

खान सर ने भी किया ट्वीट
खान सर ने ट्वीट किया कि “JSSC CGL की परीक्षा जिसे हेमंत सोरेन की सरकार अपनी उपलब्धि बता रही है वो परीक्षा इनके माथे का कलंक है क्योंकि बड़े स्तर पर पेपर लीक हुआ है. अभी भी मौक़ा है इस परीक्षा को ख़ुद रद्द करवा दीजिए कलंक मिट जाएगा.”
