JHARKHANDLATEST NEWSRAMGARH

रामगढ़ में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, महिला की मौत, दो दर्जन यात्री घायल

Spread the love

Ramgarh : रामगढ़ के गोला मुरी मार्ग पर बरलंगा थाना क्षेत्र के हारुबेरा रामहारू गांव के पास भीषण बस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा उस समय हुआ जब बस रजरप्पा से आदिवासी श्रद्धालुओं को लेकर पूर्वी सिंहभूम लौट रही थी.

रजरप्पा से लुगुबुरु जा रहे थे लोग

जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं से भरी बस रजरप्पा के लुगुबुरु से पूर्वी सिंहभूम जा रही थी, तभी गोला के बरलंगा थाना क्षेत्र के रामहरु गांव के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में लेवाडीह निवासी सोनाली टुडू नामक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में 24 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है.

पुलिस ने चलाया राहत और बचाव कार्य

घटना की सूचना मिलते ही बरलंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. थाना प्रभारी अनंत कुमार सिंह ने बताया कि बस सड़क किनारे पलट गई थी और यात्री अंदर फंसे हुए थे. पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर सभी घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भेजा गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया.

बस तेज गति से चल रही थी

बारलंगा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस की तेज गति और चालक की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई है, लेकिन जांच के बाद ही दुर्घटना का वास्तविक कारण पता चल पाएगा. इस दुर्घटना ने आदिवासी श्रद्धालुओं को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाया है, साथ ही इसने क्षेत्रीय प्रशासन की सतर्कता की भी परीक्षा ली है. पुलिस और एंबुलेंस की तत्परता के कारण राहत कार्य समय पर पूरा हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *