Breaking : राजधानी रांची के डोरंडा थाना में तैनात सिपाही की मौत
Ranchi : राजधानी रांची के डोरंडा थाने में तैनात एक कांस्टेबल की बुधवार सुबह मौत हो गई. मृतक कांस्टेबल का नाम गजेंद्र कुमार यादव है. वह मूल रूप से गोड्डा का रहने वाला था. उसकी मौत के बाद पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कांस्टेबल की मौत के पीछे की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी. दूसरी ओर बताया जा रहा है कि गजेंद्र कुमार लंबे समय से बीमार थे. वह कई गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे.