BREAKING: सात IPS अधिकारियों का फरबदल, पटना के IG बने जितेंद्र राणा
पटना (PATNA) : बिहार सरकार ने सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है. इस संबंध में गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. तबादले के तहत कई सीनियर अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.
देखें पूरी लिस्ट…
पदस्थापना की प्रतीक्षा में चल रहे जितेंद्र राणा को मध्य प्रक्षेत्र का आईजी बनाया गया है. राकेश राठी को विशेष शाखा का पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नियुक्त किया गया है. वहीं मध्य प्रक्षेत्र की आईजी गरिमा मलिक को निगरानी विभाग का आईजी नियुक्त किया गया है. निगरानी विभाग की आईजी एस. प्रेमलता का तबादला तकनीकी सेवाएं के आईजी के पद पर किया गया है. इसके अलावा अपराध अनुसंधान विभाग के एसपी मनोज कुमार तिवारी को सीवान का एसपी बनाया गया है. सीवान एसपी अमितेश कुमार को विशेष शाखा का एसपी नियुक्त किया गया है. वहीं बिहार पुलिस अकादमी के सहायक निदेशक के. रामदास को अपराध अनुसंधान विभाग का एसपी बनाया गया है.