JHARKHANDLATEST NEWSPOLITICSRANCHI

BREAKING : हेमंत सोरेन फिर बनेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री, चंपई सोरेन होंगे समन्वय समिति के अध्यक्ष

Spread the love

Hemant Soren Chief Minister Again: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन 5 महीने बाद एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री बन गए हैं. सूत्रों के अनुसार, बुधवार (3 जुलाई) को रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हुई सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को एक बार फिर विधायक दल का नेता चुना गया. बैठक में चंपई सोरेन को समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया.

विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को नेता चुना गया

कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर की मौजूदगी में हुई विधायक दल की बैठक में एक बार फिर हेमंत सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में गठबंधन के सभी घटक दलों झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के विधायक शामिल हुए. विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए गुलाम अहमद मीर और राजेश ठाकुर विशेष रूप से दिल्ली से रांची पहुंचे थे.

31 जनवरी को गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने दिया था इस्तीफा

हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 31 जनवरी 2024 को कथित भूमि घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा था. इसके बाद चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया. कांग्रेस और आरजेडी कोटे के मंत्रियों के साथ चंपई सोरेन ने शपथ ली. 5 महीने बाद हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिली और वे जेल से रिहा हो गए.

1500 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम स्थगित

रिहाई के बाद हेमंत सोरेन ने अलग-अलग सहयोगी दलों के नेताओं से मुलाकात की. इसी बीच कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता सोनिया गांधी ने हेमंत सोरेन को फोन कर बातचीत की. इसके बाद अचानक गठबंधन के विधायक दल की बैठक बुलाई गई. बैठक बुलाए जाने के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए. यहां तक कि रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में 1500 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के लिए आयोजित होने वाला कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *