BREAKING : खूंटी में यात्रियों से भरी बस पुल के नीचे गिरी, कई लोग घायल
Khunti : अड़की थाना क्षेत्र के सिंदरी गांव के पास हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक एक यात्री बस पुल के नीचे गिर गई है. इस हादसे में 12 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा कि मोहन नामक यात्री बस यात्रियों को लेकर खूंटी से जमशेदपुर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को अड़की स्थित अस्पताल पहुंचाया.
स्थानीय लोगों के अनुसार, खूंटी से जमशेदपुर जा रही यात्री बस जैसे ही सिंदरी पुल के पास पहुंची, विपरीत दिशा से एक तेल टैंकर आ रहा था. उसी वक्त एक बच्चा भागा और बच्चे को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और पुल के नीचे जा गिरी. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.