BREAKING: राजधानी रांची के सहजानंद चौक के पास मार्केट कांफ्लेक्स में लगी भीषण आग, कई दुकान जले
Ranchi: राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू रोड स्थित सहजानंद चौक के पास एक व्यावसायिक भवन में भीषण आग लग गई. इससे कई दुकानें जलकर खाक हो गईं. दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. एहतियात के तौर पर प्रशासन ने सहजानंद चौक के आसपास के मोहल्लों की बिजली काट दी है, ताकि किसी भी तरह की कोई और घटना न घटे. आग लगने की यह घटना रविवार सुबह हुई. आग इतनी तेजी से फैली कि कई दुकानें इसकी चपेट में आ गईं. सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं. दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.
आग लगने के कारणों का पता नहीं
फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस भी मौके पर मौजूद है. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दुकानों को काफी नुकसान हुआ है. अग्नि घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार को दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके घर चले गए थे. इसी बीच, रविवार सुबह एक दुकान में आग लग गई और धीरे-धीरे आग व्यावसायिक भवन में स्थित कई दुकानों तक फैल गई. इस आग की घटना से हुए नुकसान का आकलन होने के बाद ही पता चलेगा.
